![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74005718/photo-74005718.jpg)
एथेंसग्रीस की ओलिंपिक शूटिंग चैंपियन एना कोराकाकी ओलिंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी। हेलेनिक ओलिंपिक कमिटि (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है। कमिटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी को तोक्यो ओलिंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलिंपिया में होने वाले ओलिंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी में पहली टॉर्च बियरर होंगी। यह ओलिंपिक फ्लेम ग्रीस की अभिनेत्री जांथी जियोर्जियो द्वारा हैंडओवर किया जाएगा, जो ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभा रही हैं। ओलिंपिक फ्लेम को प्राचीन ओलिंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया जाएगा। कोराकाकी ने 2016 के रियो ओलिंपिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत था। वह 2018 में वर्ल्ड चैंपियन रही हैं।
No comments:
Post a Comment