![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74024231/photo-74024231.jpg)
ऑकलैंडभारतीय पेसर को न्यू जीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में सीरीज के दूसरे वनडे में शनिवार को भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके। यह बुमराह का लगातार तीसरा वनडे इंटरनैशनल मैच रहा जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बुमराह के साथ ऐसा पहली बार हुआ कि लगातार 3 वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इससे पिछले वनडे में न्यू जीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने हैमिल्टन में 10 ओवर में 53 रन लुटाए लेकिन विकेट नहीं मिल सका। वह मुकाबला भारत 347 रन बनाकर हार गया था। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में भी वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसी साल 19 जनवरी को खेले गए उस वनडे में बुमराह ने 10 ओवर में केवल 38 रन दिए, लेकिन विकेट नहीं ले सके। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। चोट के बाद बुमराह ने अब तक 5 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें केवल 1 विकेट लिया। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.13 की रही। उन्होंने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 1 विकेट लिया था। तब से अब तक वह कोई विकेट नहीं ले सके हैं। न्यू जीलैंड ने ऑकलैंड वनडे में 8 विकेट पर 273 रन बनाए। मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि पेसर शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment