![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079807826/photo-79807826.jpg)
एडिलेड ओवल मैदान पर भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से हरा दिया। पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में शनिवार को तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने कमाल दिखाया और भारतीय पारी 36 रन पर खत्म कर दी। इसके बाद 2 विकेट खोकर 90 रन के आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया।
![AUS vs IND: भारत को मिली शर्मनाक हार, तीसरे ही दिन जीता ऑस्ट्रेलिया AUS vs IND: भारत को मिली शर्मनाक हार, तीसरे ही दिन जीता ऑस्ट्रेलिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807826,width-255,resizemode-4/79807826.jpg)
भारत की दूसरी पारी 36 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 2 विकेट खोकर 11 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
तीसरे ही दिन हारा भारत, पेन रहे मैन ऑफ द मैच
![तीसरे ही दिन हारा भारत, पेन रहे मैन ऑफ द मैच तीसरे ही दिन हारा भारत, पेन रहे मैन ऑफ द मैच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79811711,width-255,resizemode-4/79811711.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टिम पेन की कप्तानी वाली टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पेन मैन ऑफ द मैच भी रहे जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 73 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जो बर्न्स ने 51, मैथ्यू वेड ने 33 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।
हेजलवुड का 'पंच'
![हेजलवुड का 'पंच' हेजलवुड का 'पंच'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79810276,width-255,resizemode-4/79810276.jpg)
पेसर जोश हेजलवुड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 8 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। वहीं, पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए। स्टार्क ने 6 ओवर में मात्र 7 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
An amazing arvo of cricket as told by the Adelaide Oval scoreboard #AUSvIND https://t.co/nXtnuXBKTH
— cricket.com.au (@cricketcomau) 1608358757000
ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट![ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79810253,width-255,resizemode-4/79810253.jpg)
टीम इंडिया की दूसरी पारी 36 रन पर समाप्त हुई और उसे 89 रन की बढ़त मिली। इससे ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का आसान टारगेट मिला। भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मयंक अग्रवाल टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 9 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस ने 4 विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया की दूसरी पारी 36 रन पर समाप्त
![टीम इंडिया की दूसरी पारी 36 रन पर समाप्त टीम इंडिया की दूसरी पारी 36 रन पर समाप्त](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79810039,width-255,resizemode-4/79810039.jpg)
भारतीय टीम की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर समाप्त हो गई। उसके 9 विकेट 36 रन तक गिर गए थे और फिर मोहम्मद शमी भी रिटायर्ड हर्ट होकर पविलियन लौट गए।
हेजलवुड का कमाल, दिन के अपने पहले ही ओवर में दिए 2 झटके
![हेजलवुड का कमाल, दिन के अपने पहले ही ओवर में दिए 2 झटके हेजलवुड का कमाल, दिन के अपने पहले ही ओवर में दिए 2 झटके](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79808870,width-255,resizemode-4/79808870.jpg)
पहले टेस्ट के तीसरे दिन पेसर जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाया और दिन के अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल (9) को पविलियन भेजा और फिर 5वीं गेंद पर रहाणे (0) को पेन के हाथों कैच करा दिया।
A seed from Hazlewood with his first ball of the day! Follow live: https://t.co/LGCJ7zSdrY #AUSvIND https://t.co/uTl8iz7xHz
— cricket.com.au (@cricketcomau) 1608352484000
This is what the pitch looks like ahead of play on Day 3. #AUSvIND https://t.co/5d4aP1myJ4
— BCCI (@BCCI) 1608347938000
जल्दी गिरा भारत का पहला विकेट![जल्दी गिरा भारत का पहला विकेट जल्दी गिरा भारत का पहला विकेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807976,width-255,resizemode-4/79807976.jpg)
दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया और ओपनर पृथ्वी साव (4) को पेसर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। दूसरी पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी (4) पविलियन लौट गए। पृथ्वी को पहली पारी में भी इसी तरह मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया था, तब वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।
That will be Stumps on Day 2 of the 1st Test. #TeamIndia 244 & 9/1, lead Australia (191) by 62 runs. Scorecard -… https://t.co/rRSZTphxsP
— BCCI (@BCCI) 1608291855000
अश्विन का 'चौका'![अश्विन का 'चौका' अश्विन का 'चौका'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807960,width-255,resizemode-4/79807960.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल के ब्रेक तक 5 विकेट खोकर 92 रन बनाए हैं। अश्विन ने कमाल दिखाया और स्टीव स्मिथ (1), ट्रैविड हेड (7) और कैमरन ग्रीन (11) को अपना शिकार बनाया। इससे मेजबान टीम का स्कोर 40.3 ओवर बाद ही 5 विकेट पर 79 रन हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
![ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807935,width-255,resizemode-4/79807935.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और बुमराह ने मैथ्यू वेड (8) को lbw आउट कर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। वेड ने 51 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। फिर पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो बर्न्स (8) को भी पविलियन भेज दिया जिससे टीम का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन हो गया। इसके बाद अश्विन ने कमाल दिखाया और 4 विकेट झटके। वहीं, उमेश यादव ने 3 विकेट लिए।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी
![भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807871,width-255,resizemode-4/79807871.jpg)
पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हुई जिसके बाद मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। मेहमान टीम के गेंदबाजों दबाव बनाए रखा। कैप्टन टिम पेन (73*) जरूर जमे रहे और शानदार अर्धशतक जड़ा। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 55 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि पेसर उमेश यादव ने 40 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले।
जमे रहे कैप्टन टिम पेन
![जमे रहे कैप्टन टिम पेन जमे रहे कैप्टन टिम पेन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807925,width-255,resizemode-4/79807925.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी। मेजबान टीम के लिए कैप्टन टिम पेन (73*) ने शानदार अर्धशतक जड़ा और वह नाबाद लौटे। पेन ने 99 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके लगाए। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे पेन एक छोर पर जमे रहे और नाबाद लौटे। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, पेसर उमेश यादव ने 3 और बुमराह ने दो विकेट झटके।
भारत ने पहली पारी में बनाए 244 रन
![भारत ने पहली पारी में बनाए 244 रन भारत ने पहली पारी में बनाए 244 रन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79807906,width-255,resizemode-4/79807906.jpg)
भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। उन्होंने 180 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके जबकि पैट कमिंस को 3 विकेट मिले।
No comments:
Post a Comment