![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79525244/photo-79525244.jpg)
कैनबरा भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी रेकॉर्ड शानदार है। कोहली ने दुनियाभर के गेंदबाजों को परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में कोहली ने दो हाफ सेंचुरी लगाईं। लेकिन कोहली को एक गेंदबाज ने बहुत ज्यादा परेशान किया है। वह गेंदबाज है जोश हेजलवुड। हेजलवुड कोहली को वनडे इंटरनैशनल में लगातार चार बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। हेजलवुड ने इस साल कोहली को लगातार चार बार पविलियन की राह दिखाई है। इससे पहले पाकिस्तान के जुनैद खान ने साल 2013, ऑस्ट्रेलिया के जे रिचर्डसन ने 2019 और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 2019 में कोहली को लगातार तीन-तीन बार आउट किया है। स्कोरकार्ड- ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने इस सीरीज में तीसरी बार कोहली को आउट किया। तीनों बार कोहली शॉर्ट पिच गेंद पर आउट किया। यह लगातार चौथा मौका था जब कोहली हेजलवुड का शिकार बने। आप कह सकते हैं कि यह हेजलवुड के सामन कोहली का जोश काम नहीं आता। वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में बात करें तो हेजलवुड ने कोहली को 54 गेंद फेंकी और सिर्फ 35 रन दिए हैं और चार बार आउट किया है। कोहली का स्ट्राइक रेट भी हेजलवुड के सामने सिर्फ 64.81 का रहा है। कैनबरा में बुधवार 2 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में कोहली हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए। हेजलवुड की गेंद टप्पा लगकर उठी और कोहली के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए कैरी के दस्तानों में गई। बोलर ने अपील नहीं की और कैरी भी बहुत ज्यादा निश्चित नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन कप्तान आरोन फिंच ने रीव्यू लेने का फैसला लिया। जिसमें साफ हो गया कि गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया है। 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में खेले गए वनडे इंटरनैशनल मैच में हेजलवुड ने कोहली को 89 के स्कोर पर बोल्ड किया था। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता था ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 286 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के 119 और कोहली के 89 के अलावा श्रेयस अय्यर के 44 रन की मदद से मैच जीता था। इसके बाद 27 नवंबर 2020 को सिडनी में कोहली 21 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने हेजलवुड की गेंद पर आगे बढ़कर पुल करने गए लेकिन लपके गए। सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने 89 रन बनाए और उन्होंने एक बार फिर हेजलवुड की गेंद पर पुल करने की कोशिश की लेकिन शॉर्ट मिड-विकेट पर मोजिज हेनरीकेस ने हवा में तैरते हुए शानदार कैच किया।
No comments:
Post a Comment