![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79521776/photo-79521776.jpg)
केपटाउनइयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी की मेजबानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया। केपटाउन में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में (99*) और जोस बटलर (67*) के बीच रेकॉर्ड पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उसने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। डेविड मलान मैन ऑफ द मैच और सीरीज भी रहे। साउथ अफ्रीका ने वैन डेर डुसेन (74*) और फाफ डु प्लेसिस (52*) की शानदार पारियों की बदौलत 3 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके बाद मलान और बटलर ने नाबाद 167 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को एक विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करा दिया। पढ़ें, 192 रन के मुश्किल टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए मलान ने 47 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए। वह 99 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, बटलर ने 46 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 167 रन की साझेदारी की, जो दूसरे विकेट के लिए टी20 इंटरनैशनल में रेकॉर्ड पार्टनरशिप है। इससे पहले डु प्लेसिस और वैन डेर ने मिलकर साउथ अफ्रीका को मजबूती दी लेकिन इंग्लैंड ने इस टारगेट को भी 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। डु प्लेसिस ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 52 रन बनाए। वहीं, वैन डेर ने 32 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 5 चौके, 5 छक्के लगाए। बेन स्टोक्स ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके।
No comments:
Post a Comment