![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79526420/photo-79526420.jpg)
नई दिल्ली स्टार ऑलराउंडर और के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को 5 विकेट पर 302 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या ने फिर कमाल दिखाया और नाबाद 92 रन बनाए। हार्दिक के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और कैप्टन विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़े। हार्दिक ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए भारत की ओर से तीसरी बेस्ट पार्टनरशिप भी की। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छठे विकेट के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। देखें, पंड्या और जडेजा ने जड़ी हाफ सेंचुरीहार्दिक पंड्या ने अपने वनडे करियर की छठी फिफ्टी 55 गेंदों पर पूरी की। उन्होंने हेनरिक्स के पारी के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 43 गेंदों पर वनडे करियर की अपनी 13वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पारी के 48वें ओवर की चौथी गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। रायुडू-बिन्नी के नाम है रेकॉर्डहार्दिक और जडेजा ने नाबाद 150 रन जोड़े जो भारत के लिए वनडे में छठे विकेट के लिए यह तीसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। साल 2015 में अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने छठे विकेट के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 160 रन जोड़े थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने जिम्बाब्वे के ही खिलाफ 2005 में 158 रन की पार्टनरशिप की थी। कैनबरा में भारत ने बनाए 302 रनभारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। उन्होंने 76 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा रविंद्र जडेजा (66*) और कैप्टन विराट कोहली (63) ने भी अर्धशतक जड़े। हार्दिक और जडेजा (66*) ने छठे विकेट के लिए नाबाद 150 रन जोड़े। जडेजा ने 50 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके, 3 छक्के लगाए। विराट ने 78 गेंदों पर 5 चौके लगाए। शुभमन गिल ने 33 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 44 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।
No comments:
Post a Comment