![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79317132/photo-79317132.jpg)
नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तीसरी बार पिता बने हैं और उनके घर नन्ही परी आई है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले डि विलियर्स ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की। एबी ने अपनी पत्नी और नवजात के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनके घर बिटिया का जन्म हुआ है। एबी की पत्नी डैनियल डि विलियर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। 'मिस्टर 360 डिग्री' से मशहूर दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार एबी डि विलियर्स की बेटी का जन्म 11 नवंबर 2020 को हुआ है। हालांकि उन्होंने यह खुशखबरी अब शेयर की। इससे पहले एबी और डैनियल डिविलियर्स के दो बेटे हैं- अब्राहम डि विलियर्स जूनियर और जॉन रिचर्ड डि विलियर्स। उनके बड़े बेटे का जन्म 2015 में हुआ था जबकि छोटे बेटे जॉन रिचर्ड का जन्म 2017 में हुआ था।
No comments:
Post a Comment