![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79299034/photo-79299034.jpg)
नई दिल्ली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारतीय महिला क्रिकेटर ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक सेशन किया जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उनके एक प्रशंसक ने जब बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो वायरल हो गया। राजस्थान की 24 साल की प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस सेशन के दौरान बताया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होतीं तो बैडमिंटन खिलाड़ी होतीं। उन्होंने साथ ही बताया कि उनका पसंदीदा राजस्थानी खाना 'चूरमा लड्डू' है। पिछले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं प्रिया के इंस्टाग्राम पर 4.8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रिया ने करियर में 8 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे करियर में कुल 175 और टी20 इंटरनैशनल में 9 रन ही बनाए हैं। वह हाल में सुपरनोवाज टीम के लिए खेलती नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment