![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79300555/photo-79300555.jpg)
लंदनरूस के डेनियल मेदवेदेव ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नमेंट में पांच बार के चैंपियन को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। इस जीत के साथ मेदवेदेव में सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। मेदवेदेव ने बुधवार को जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर ग्रुप चरण में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पिछले साल पदार्पण करते हुए अपने तीनों ग्रुप मैच गंवाने वाले मेदवेदेव की जोकोविच के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में यह तीसरी जीत है। सर्बिया के दिग्गज जोकोविच के पास अभी अंतिम-4 में पहुंचने का मौका है। वह अगर शुक्रवार को करो या मरो के मुकाबले में 2018 के चैंपियन एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हरा देते हैं तो अंतिम चार में जगह बना लेंगे। ज्वेरेव ने डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करके टूर्नमेंट में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
No comments:
Post a Comment