भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आज एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू का मकसद दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्तों को मजबूत करना है। अगस्त के महीने में जब यह तय हुआ कि आईपीएल 2020 दुबई होगा उसके बाद से ही ऐसे करार की खबरें आने लगीं थीं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जय शाह ने ट्वीट करके लिखा की “ मैंने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मिस्टर खालिद अल जरुनी ने एक एमओयू साइन किया है, हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेंगे
इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और ट्रेजरर अरुण धूमल मौजूद थे।”
हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस एमओयू के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
यूनाइटेड अरब अमीरात आईपीएल 13 को होस्ट कर रहा है जो शनिवार शाम से शुरू हो रहा है और 10 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान आईपीएल के 24 मैच दुबई में, 20 अबुधाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment