![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78202125/photo-78202125.jpg)
नई दिल्लीलंबे इंतजार के बाद देर से ही आखिरकार ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो रही है। इस लंबे इंतजार का कारण एक ही है कोविड- 19 (Covid-19), जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। यह साल कुछ ऐसा बीत रहा है, जिसकी कभी किसी ने कोई कल्पना भी नहीं की थी। इस बार भारत में नहीं यूएई में हो रहा आईपीएल इस सबके बीच क्रिकेट फैन्स और टी20 फ्रैंचाइजी क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है कि आईपीएल के 13वें सत्र की शुरुआत हो रही है। कोविड के चलते इस लीग को इस बार बीसीसीआई ने यूएई में शिफ्ट किया है। पहले इस लीग की शुरुआत 29 मार्च से भारत में होनी थी लेकिन कोविड के चलते इस लीग को पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा और फिर अब इसे टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के स्थगित होने के बाद यूएई में (19 सितंबर से 10 नवंबर तक) आयोजित किया जा रहा है। यह पूरी लीग बायो सिक्योर बबल में खेली जाएगी, जिसमें अगले 53 दिनों तक सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट स्टाफ को अपनी-अपनी टीमों में तैयार किए गए इस खास बायो सिक्योर बबल में रहना होगा। सिर्फ तीन स्थानों पर होंगे लीग के सभी 60 मैचइस लीग के 13 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टूर्नमेंट के सभी 60 मैच सिर्फ 3 स्थानों पर ही खेले जाएंगे। इस बार दुबई, अबू धाबी और शारजहा में खेली जाने वाली इस लीग में सुरक्षित माहौल को बनाए रखने के लिए अभी तक 20 हजार से ज्यादा कोविड- 19 के टेस्ट किए जा चुके हैं। बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी यह लीगइस बार यह लीग बंद दरवाजों में खेली जाएगी, जिसका मतलब है कि न तो इस बार फैन्स अपने चहेते खिलाड़ियों और उनके खेल को मैदान पर जाकर देख सकेंगे और न ही यहां चीयर लीडर्स होंगी, जो अपनी टीम की हर उपलब्धी पर डांस कर टीम और उनके फैन्स का मनोबल बढ़ाती थीं। लेकिन टीवी पर दर्शकों के लिए यह गेम ऑन है और फैन्स यहां इस लीग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। स्क्रीन पर दिखेंगी चीयरलीडर्स और फैन्सइस लीग की सभी आठों फ्रैंचाइजियों ने यह तय किया है कि वे चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए हुए वीडियो और फैन्स की कुछ झलकियों को स्क्रीन पर इस्तेमाल करेंगी, जिससे खिलाड़ियों को यह आभास रहे कि मैदान खाली नहीं हैं। इस साल समय भी बदलाइस साल आईपीएल के मैचों का समय भी बदला गया है। पहले इस लीग के मैच शाम को 8 बजे और दोपहर के मैच शाम को 4 बजे खेले जाते थे। वहीं इस बार शाम के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे, जबकि दोपहर वाले मैच 3.30 बजे शुरू होंगे। इस बार इस लीग में 10 दिन डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। स्थान- सिर्फ 3 स्टेडियमों में खेली जाएगी यह पूरी लीग यूएई के तीन शहरों (दुबई, अबु धाबी और शारजहा) में मौजूद स्टेडियम में खेली जाएगी। यह स्टेडियम हैं:-
- दुबई: दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम
- अबु धाबी: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम
- शारजहा: शारजहा क्रिकेट स्टेडियम
No comments:
Post a Comment