![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78213514/photo-78213514.jpg)
रोम ने सात महीने बाद कोई टूर्नमेंट खेलने उतरे थे लेकिन उनका सफर क्वॉर्टर फाइनल में समाप्त हो गया। वह इटैलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में डिएगो इश्वसतमैन से हार गए। नडाल को सीधे सेटों में 2-6, 5-7 से हार मिली। क्ले कोर्ट पर हुए इस टूर्नमेंट के नौ बार के चैंपियन नडाल 15वीं वरीयता प्राप्त इश्वसतमैन से इससे पहले हुए नौ मुकाबलों में कभी नहीं हारे थे। लेकिन इश्वसतमैन की बेसलाइन रैली और ड्रॉप-शॉट के सामने नडाल ने कई चूक कीं। नडाल ने मैच के बाद कहा, 'दो महीने के लॉकडाउन के दौरान मैंने रैकेट को हाथ तक नहीं लगाया।' उन्होंने कहा, 'यह साल बहुत अलग रहा- ऐसा साल है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।' 19 ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, 'मैं कम से कम तीन मैच तो खेला।' हालांकि नडाल ने टूर्नमेंट के दो शुरुआत मैच आसानी से सीधे सेटों में जीते लेकिन इश्वसतमैन के खिलाफ उनका खेल अच्छा नहीं रहा।
No comments:
Post a Comment