![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77924729/photo-77924729.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () का शेड्यूल () शुक्रवार को जारी हो सकता है। इसके लिए चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोरोनावायरस टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर रिपोर्ट नेगेटिव रहती है तो लीग का पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो CSK के मैच बाद में करवाए जा सकते हैं। पिछले सप्ताह चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की टीम के कई खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद (IPL) मुश्किल में पड़ गया था। इसके बाद चेन्नै (CSK team members Covid-19 Positive) की टीम ने अपना आइसोलेशन (CSK Isolation) एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) भी फाइनल कर लिए हैं। इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं। ये सभी 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। इन्हें दो पैनल में बांटा गया है। एक को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है वहीं दूसरा अबू धाबी में बेस होगा। चेन्नै सुपर किंग्स ने यूएई में 28 अगस्त से प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन दल के 13 सदस्यों (2 खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों) के पॉजीटिव पाए जान के बाद इसे टालना पड़ा।
No comments:
Post a Comment