![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77908397/photo-77908397.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर () सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं। चहल के टिकटॉक वीडियो खूब पसंद किए जाते थे। टिकटॉक तो बंद हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर चहल की मस्ती जारी है। अब वह इंस्टाग्राम पर नजर आते हैं। चहल के मजेदार वीडियो और मीम्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा () भी काफी पॉप्युलर हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इस बार चहल और उनकी मंगेतर ने मिलकर 'रसोड़े में कौन था' (Rasode Mei Kaun Tha)? पर परफॉर्म किया है। चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। लोग चहल के बाकी वीडियोज की तरहिसे भी खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में चहल 'कोकिला बेन' बने हैं तो उनकी मंगेतर धनाश्री 'गोपी बहू' के किरदार में हैं। वीडियो में चहल के साथ धनाश्री के हावभाव भी लोगों को खूब भा रहे हैं। चहल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अब हमारी बारी है। धनाश्री तो बतोओ रसोड़े में कौन था? हमने कैसा सिंक किया।' चहल और धनाश्री इस वीडियो पर खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। चहल और धनाश्री वीडियो को फुल इन्जॉय कर रहे हैं। इस डॉयलॉग पर रैप बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते को चहल ने इस वीडियो में टैग किया है। चहल ने लिखा है, 'यह लो हमारा वर्जन, तुम्हारी क्रिएटिविटी पर।' गुरुवार को शेयर किए गए इस वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यू हो चुके हैं। चहल के वीडियो पर क्रिस गेल ने मजाकिया कॉमेंट करते हुए लिखा, 'अब बहुत हुआ, इसके लिए मैं तुम्हारा इंस्टाग्राम पेज रिपोर्ट कर दूंगा।' धनाश्री ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'यह सच में हैरान करने वाला था. मैं इसे लूप पर देख सकती हूं। तुमने बहुत अच्छा किया चहल।'
No comments:
Post a Comment