![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77906038/photo-77906038.jpg)
नई दिल्ली बीते काफी दिनों से चर्चा में हैं। कभी अपने संन्यास को लेकर और कभी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से बाहर होने को लेकर। रैना के आईपीएल के इस सीजन में न खेलने को लेकर तमाम सवाल उठे। पर के इस वरिष्ठ बल्लेबाज ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रैना ने उनके बाहर होने को लेकर रहीं अटकलों पर विराम लगा दिया है। रैना ने उन लोगों पर जमकर लताड़ लगाई है जो उनके आईपीएल को छोड़कर आने के बाद झूठी खबरें चला रहे हैं। इनमें से एक खबर यह थी कि रैना होटल दुबई में अपने होटल के कमरे से खुश नहीं थे और इसी वजह से वह वापस लौटे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन खबर को मनगढ़ंत और प्लांटेड बताया। रैना ने कहा कि ऐसे लोग उन्हें या फ्रैंचाइजी को कामयाब होते नहीं देखना चाहते। रैना ने एनडीटीवी को बताया, 'ये सब मनगढ़ंत खबरें हैं। जो भी लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि ये खबरें झूठी हैं। ये ऐसे लोगों द्वारा फैलाई गई हैं जो मुझे या चेन्नै सुपर किंग्स को कामयाब होते नहीं देखना चाहते।' होटल रूम जैसी ही कई खबरें सामने आईं। इसके अलावा एक खबर यह भी आई कि रैना और धोनी के बीच लड़ाई हुई जिसकी वजह से रैना को वापस आना पड़ा। इस बीच सुरेश रैना और चेन्नै की फ्रैंचाइजी के मालिक एन. के बीच अनबन की भी खबरें आईं। रैना ने कहा, ' मेरे लिए परिवार की तरह हैं। श्रीनि सर ने जो भी कहा उसे गलत अर्थ में लिया गया। वह मेरे लिए पिता की तरह हैं।' 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा कि घर वापस आने का फैसला उनकी तरह पूरी तरह निजी है। रैना ने कहा, 'मैं निजी कारणों से वापस लौटा हूं। मुझे मेरे परिवार के लिए वापस आना था। कुछ जरूरी काम था जिस पर फौरन ध्यान दिया जाना था। चेन्नै मेरे लिए परिवार की तरह हैं और माही भाई मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और वापस आना मुश्किल था। लेकिन मुझे परिवार के लिए वापस आना था।' रैना ने आईपीएल 13 सीजन में वापस लौटने की संभावनाओं से इनकार किया।
No comments:
Post a Comment