साउथैम्पटन इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 25 और मोहममद रिजवान नाबाद 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। बारिश की वजह से दिन के खेल पर काफी असर पड़ा और सिर्फ 45.4 ओवर का ही खेल हो पाया। पाकिस्तान को दूसरे दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी के अलावा मौसम का भी सामना करना है। बादलों के भरे आकाश में गेंद अधिक स्विंग होती है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए यह बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान की टीम को अपने युवा बल्लेबाज बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें होंगी। पिछले टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरी पारी में वह असफल रहे। पाकिस्तान को दूसरी पारी में लचर प्रदर्शन का खमियाजा भुगतना पड़ा था और उसकी टीम को मैच हारना पड़ा था। शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम को कहा था कि बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें इन मौकों पर रन बनाने होंगे। साउथैम्पटन में पहले दिन जेम्स एंडरसन काफी रंग में नजर आए। वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट के आंकड़े से बस 8 कदम दूर हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली पाकिस्तानी टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा ताकि उसके गेंदबाजों को मौका मिल सके। पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजों को उसका साथ देना होगा।
No comments:
Post a Comment