इनकी गेंदों ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को छकाया। कभी रफ्तार से, तो कभी स्विंग से, कभी दूसरा से तो कभी फ्लिपर से। कभी उछाल का कमाल तो कभी गुगली का चकमा। इन गेंदबाजों ने अपने करियर में खूब कमाल किए। लेकिन एक साल ऐसा रहा जब इनका प्रदर्शन चरम पर रहा। जब वाकई ये अनप्लेएबल रहे। ऐसे ही पांच नंबर्स पर नजर। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।
No comments:
Post a Comment