Friday, August 14, 2020

कप्तान धोनी साथी खिलाड़ी मोनू के साथ चेन्नई के लिए रवाना, 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी सीएसके August 13, 2020 at 11:46PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके टीम के साथ खिलाड़ी मोनू कुमार के साथ शुक्रवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गए। सबसे पहले सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार भी आईपीएल की ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स ही जीतेगी। मोनू के बाद महेंद्र सिंह धोनी एयरपोर्ट पहुंचे जहां से दोनों चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी सीएसके की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में खेलने के लिए 21 अगस्त को सीएसके के टीम चेन्नई से यूएई के लिए रवाना होगी। इससे पहले सीएसके टीम के खिलाड़ी चेन्नई में 15 अगस्त से होने वाले कैंप में शामिल होंगे।

दोनों के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आई है निगेटिव
महेंद्र सिंह धोनी और मोनू ने बुधवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को निगेटिव आई। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल यूएई शिफ्ट किया गया है। सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है।

बता दें कि धोनी साल 2008 से ही चेन्नई के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार आईपीएल और दो बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता है। हालांकि धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई रवाना होने से पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार।

No comments:

Post a Comment