![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76478455/photo-76478455.jpg)
न्यूयॉर्कसाल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के आयोजकों ने कहा है कि वह इस साल का कार्यक्रम जारी करने से पहले व्हीलचेयर खिलाड़ियों से बात कर सकते थे। आयोजकों ने साथ ही कहा है कि वह अपने फैसले पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शुक्रवार को व्हीलचेयर टेनिस नेतृत्व से बात की और कहा है कि यूएस ओपन का कार्यक्रम जारी करने से पहले उन्हें व्हीलचेयर खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए था। यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच में होना है। यूएसटीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान पोस्ट कर लिखा, ‘यूएसटीए खिलाड़ियों और आईटीएफ के साथ मिलकर व्हीलचेयर स्पर्धा के लिए संभावित विकल्पों पर काम करने को तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘यूएसटीए खिलाड़ियों से उनका फीडबैक मांगेगी और आईटीएफ के साथ मिलकर 2020 संस्करण में व्हलीचेयर स्पर्धा को लेकर काम करेगी।’ ऑस्ट्रेलिया के नौ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता डायलन एल्कोट ने गुरुवार को अमेरिका ओपन के आयोजकों को व्हीलचेयर स्पर्धा को टूर्नमेंट्स में शामिल न करने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया था।
No comments:
Post a Comment