![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76477455/photo-76477455.jpg)
मोहालीपंजाब की मिनर्वा अकैडमी फुटबॉल क्लब का नाम राज्य सरकार और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने इस साल के लिए भेजा है। क्लब के नाम की सिफारिश उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए की गई है। इस पुरस्कार का लक्ष्य देश में खेलों के विकास के लिए कॉर्पोरेट, स्वयंसेवी संगठनों और खेल नियंत्रण बोर्डों को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत एक ट्रोफी और स्मृति चिन्ह दिया जाता है लेकिन कोई नकद पुरस्कार नहीं होता। देखें, मिनर्वा क्लब के मालिक और संस्थापक रंजीत बजाज ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब का नाम भेजा गया है। उम्मीद है कि हमारा चयन इसके लिए होगा।’
No comments:
Post a Comment