![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76477683/photo-76477683.jpg)
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं। फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसमें एक शख्स अपनी एक्सरसाइज से करतब से दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो में कई लोग उस शख्स को देखने के लिए घेरा बनाए खड़े हैं। पढ़ें, हरभजन ने साथ ही मजाकिया तौर पर लिखा, 'एक बेहद आसान सी एक्सरसाइज जिसे केवल 20 सेकंड करने से आप फिट रह सकते हैं और इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं।' क्रिकेट फैंस और साथी खिलाड़ियों के बीच 'भज्जी' से मशहूर इस स्पिनर ने पहले भी अपने कुछ वीडियो शेयर किए जिसमें वह खुद एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। 39 वर्षीय हरभजन ने करियर में अभी तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनैशनल में 25 विकेट हैं।
No comments:
Post a Comment