![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/20/t20-wc_1592635853.png)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप दर्शकों के साथ ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि 15 टीमें टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में आ सकती हैं, तो फैंस को भी लाइव एक्शन देखने के लिए स्टेडियम में आने से नहीं रोका जाएगा।
इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण इसके टलने पर आईसीसी की अगले महीने होने वाली बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने 25% दर्शकों को आने की मंजूरी दी
हाल ही में केविन रॉबर्ट्स ने सीए के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है। उनके बाद हॉकले को अंतरिम सीईओ बनाया गया। रॉबर्ट्स ने कहा था कि 15 टीमों को कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया लाना मुश्किल होगा। ऐसे में वर्ल्ड कप टलने की आशंका ज्यादा है। हालांकि, इसके बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने स्टेडियम में 25% दर्शकों को आने की मंजूरी दे दी है। इस कारण वर्ल्ड कप होने की उम्मीद बढ़ गई है।
एक समय में 6-7 टीमों का एक साथ होना बेहद मुश्किल
हॉकले ने क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट से कहा, ‘‘हमने हाल के कुछ हफ्ते में सभी मामलों को लेकर समीक्षा की है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध के साथ ही फैंस को स्टेडियम में आने के मंजूरी मिल सकती है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती 15 टीमों को देश में लाना है। हम इसकी तुलना द्विपक्षीय सीरीज से नहीं कर सकते, जहां किसी एक टीम को लाकर आपस में मैच खेलने की बात होती है। यह आसान होता है, लेकिन 15 या फिर 6-7 टीमों का एक समय में किसी एक शहर में होना, बेहद मुश्किल होगा।’’
विदेशी दर्शकों को भी मिल सकेगी एंट्री
जब हॉकले से पूछा गया कि क्या 15 टीमों को देश में आने की मंजूरी के साथ ही विदेशी दर्शकों को भी एंट्री जाएगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, मौजूदा समय में हमारा यही प्लान है।’’
‘हम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं’
अंतरिम सीईओ से फुट टाइम सीईओ बनने को लेकर सवाल पर हॉकले ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सिर्फ यही लक्ष्य रहा है कि अपना काम बेहतर तरीके से किया जाए। भविष्य में जो होना है, वह तो होगा ही। मैंने जब से पद संभाला है, तब से टी-20 वर्ल्ड कप ही मेरी प्रायोरिटी रही है। हम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही सीईओ के पद पर नई नियुक्ति की जाएगी, क्योंकि आप एक साथ दो काम नहीं कर सकते हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment