![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76250124/photo-76250124.jpg)
नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज () का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित T20 वर्ल्ड कप () को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (BCCI) को इस साल के अंत में () को आयोजित करने का पूरा अधिकार है। ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित T20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जा सकता है। बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है। होल्डिंग ने इंस्टाग्राम पर निखिल नाज से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे।' उन्होंने कहा, 'अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नमेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।'
No comments:
Post a Comment