![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76243457/photo-76243457.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कॉमेंट करते हुए चकल्लस करते रहते हैं। टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान () ने युवजेंद्र चहल () का एक बार फिर मजाक बनाया है। दरअसल, चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह किसी के साथ हैं। चहल ने तस्वीर शेयर के साथ लिखा, 'दोस्त हैं और परिवार है, वहीं कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो परिवार बन जाते हैं।' तस्वीर में चहल ढीली सी शर्ट पहने दिख रहे हैं, जो उनके पतले शरीर पर कुछ ज्यादा ही बड़ी दिख रही है। इस तस्वीर पर हिटमैन ने उनके कपड़े पर कॉमेंट किया है। रोहित ने चहल की टांग खिंचते हुए लिखा- कपड़े के अंदर तू है या कपड़ा तेरे अंदर है...। वीडियो: इससे पहले रोहित शर्मा ने चहल को छोटा भाई बताते हुए उनकी फील्डिंग का मजाक उड़ाया था। इस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- यह मेरे छोटे भाई हैं। वह फील्डिंग के दौरान ऐसे ही होते हैं (कूदते रहते हैं)। वीडियो में रोहित शर्मा जंपिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले एक लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के सामने ही विराट कोहली ने उनका मजाक बनाया था। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारतीय क्रिकेटरों में अच्छी ट्यूनिंग है और सभी इसे फनी अंदाज में लेते हैं।
No comments:
Post a Comment