![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76243122/photo-76243122.jpg)
लंदन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ का मानना है कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाता है तो विश्व कप विजेता ऑलराउंडर का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। कोरोना वायरस के बाद अब जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होने को तैयार है जिसमें इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में तीन टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगा। गॉफ (49 वर्ष) ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, ‘हमने बेन स्टोक्स को देखा है, जब भी कोई बड़ा मैच होता है और मैच में कुछ दांव पर लगा होता है, तो वह हमेशा आगे आकर शानदार प्रदर्शन करता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समय दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर बिना दर्शकों के कैसा प्रदर्शन करता है। मुझे लगता है कि यह उसके प्रदर्शन को थोड़ा प्रभावित कर सकता है।’ इंग्लैंड के लिये 58 टेस्ट और 159 वनडे खेल चुके गॉफ ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि विभिन्न खिलाड़ी दर्शकों के बिना खेलने के इस सामान्य माहौल में कैसे खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों पर इससे ज्यादा अंतर पड़ेगा। निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ी दर्शकों से प्रभावित होते हैं और कुछ नहीं। ग्राहम गूच मेरे बारे में कहते थे कि जितने ज्यादा दर्शक होते हैं, मैं उतना ही बेहतर करता हूं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिये यह मायने नहीं रखता, वे तब भी अच्छा करते हैं।’
No comments:
Post a Comment