![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/08/nunes-final_1591579980.png)
ब्राजील की अमांडा नुनेस ने यूएफसी 250 में कनाडा की फेलिशिया स्पेंसर को हराकर इतिहास रचा। वे 2 कैटेगरी का टाइटल डिफेंड करने वाली पहली फाइटर बन गई हैं। नुनेस 2016 में बेंटमवेट कैटेगरी में चैंपियन बनी थी। 2018 में उन्होंने फेदरवेट कैटेगरी का टाइटल जीता था।
वे महिला कैटेगरी में सबसे ज्यादा 13 फाइट जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 टाइटल जीते हैं। यह भी महिला कैटेगरी में सबसे ज्यादा हैं। वे अब तक 20 करोड़ रु. की इनामी राशि हासिल कर चुकी हैं।
जीत के बाद नुनेस ने कहा, ‘‘मैंने विरोधी के खेल को अच्छे से समझा था। मुझे पता था कि वह मजबूत है और पांच राउंड तक खेलने के लिए मुझे उससे ज्यादा तेज होना होगा। ये मेरा लक्ष्य था कि एक ही वक्त पर अपने दोनों टाइटल डिफेंड करूं। खुशी है कि मैं इसमें सफल रही।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment