![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75548382/photo-75548382.jpg)
नई दिल्ली अमेरिका के प्रफेशनल रेसलर (WWE) और हॉलिवुड स्टार जॉन सिना () ने कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस के खतरे के चलते अपने फैन्स से मिलना नहीं छोड़ा है। जॉन अभी भी उन लोगों से मिल रहे हैं, जो उनसे मिलना चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि जॉन इस घातक बीमारी के प्रति लापरवाह हैं। वह इस वायरस को रोकथाम के लिए पूरी जागरूकता के साथ सभी संभव उपाय अपनाते हुए घर से बाहर निकलते हैं। अमेरिका कोरोना वायरस () से सबसे ज्यादा पीड़ित देश है और इस प्राणघातक वायरस के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा मौते इसी देश में हुई हैं। लेकिन पूरी सावधानी बरतते हुए अपने चाहने वालों से मिल रहे हैं। हाल ही में जॉन सिना ने 7 साल के एक कैंसर पीड़ित बच्चे से मिलकर उसे सरप्राइज दिया। WWE रेसलिंग स्टार जॉन सिना अमेरिका में 'मेक अ विश' फाउंडेशन से जुड़े हैं। अमेरिका का यह फाउंडेशन बीमार बच्चों की लाइफ चेंजिंग विश को पूरा करने का काम करता है। इसी के तहत जॉन सीना ने 7 साल के कैंसर पीड़ित डेविड कास्टल से मिलने उसके घर पहुंचे। अमेरिका टैंपा में रहने वाले कास्टल अपने इस हीरो को देखकर हैरान रह गया। सीना यहां हाथ में ग्वब्स, मुंह पर मास्क और ग्रीन रंग के आर्म बैंड पहनकर कास्टल से मिलने पहुंचे थे। सीना ने कास्टल को देखते ही गले लगा लिया। सीना ने कास्टल को उनके बर्थडे का यह अडवांस गिफ्ट दिया है कास्टल इस महीने 10 तारीख को 8 साल के हो जाएगा। जॉन सीना मेक अ विश फाउंडेशन के लिए सबसे ज्यादा विश पूरी करने वाले स्टार भी हैं। फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9 के इस स्टार कास्टर और उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचाईं। कास्टल को किडनी संबंधित कैंसर है। इस मौके पर सीना ने कास्टल को WWE चैंपियनशिप बेल्ट की रिप्लिका भी भेंट की। इसका साथ-साथ उन्होंने अपने साइन वाली एक टीशर्ट, बबलहेड, हैट, आर्मबैंड्स भी कास्टल को गिफ्ट में दिए।
No comments:
Post a Comment