![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75529383/photo-75529383.jpg)
रियो डी जनेरियो (ब्राजील) मौजूदा ब्राजीलियन सेरी-ए लीग चैंपियन फ्लेमिंगो ने अपने पूर्व फुटसाल (फुटबॉल जैसा इंडोर में खेला जाने वाल खेल) खिलाड़ी लेको को श्रद्धांजलि दी है, जिनकी कोविड-19 संक्रमित होने से मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेको के नाम से मशहूर परेरा को दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेको के एक करीबी दोस्त मार्सेर्लो रोडिग्वेज ने ग्लोबो न्यूज से कहा, 'उनकी पहली दो कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं, लेकिन तीसरी रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई।' लेको को 1990 के दशक में ब्राजील का शानदार फुटसाल खिलाड़ी माना जाता था। फ्लेमिंगो क्लब ने एक बयान में कहा, 'बहुत दुख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि हमारे पूर्व फुटसाल खिलाड़ी एलेक्स परेरा अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार और दोस्तों प्रति हमारी एकजुटता है। हम अपनी शोक संवदेनाएं प्रकट करते है।'
No comments:
Post a Comment