![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75531179/photo-75531179.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज (David Warner) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे ऐक्टिव हैं। लॉकडाउन के कारण सारी दुनिया में खेल गतिविधियां बंद हैं और ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों पर रह रहे हैं। इस खाली समय में उनका काफी वक्त सोशल मीडिया पर बीत रहा है। वॉर्नर भी आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई मजेदार पोस्ट डालकर अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। अब वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया है इसमें उनकी बेटियां और पत्नी नजर आ रही है। इस फोटो के साथ वॉर्नर ने कैप्शन दिया है- माई ब्यूटीफुल गर्ल्स। वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस की तीन बेटियां हैं। एक तस्वीर में वॉर्नर की छोटी बेटी मुस्कुरा रही है तो दूसरी में वह खुद बेटी के साथ मजाकिया मुंह बना रहे हैं। तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपने बेटियों को कंधे पर बैठा रखा है। और आखिर तस्वीर में वह अपनी पत्नी के साथ हैं। तेलुगू स्टार के गीत पर थिरके थे वैसे वॉर्नर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह (Warner Dancing on Telugu Song) तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Song) के गाने पर थिरक रहे थे। उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था। विराट को दिया था चैंलेंज वॉर्नर ने थोड़े दिन पहले अपना सिर शेव कर लिया था। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी ऐसा करने के लिए नॉमिनेट किया था। हालांकि विराट उनके इस चैलेंज से दूर ही रहे।
No comments:
Post a Comment