![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75531674/photo-75531674.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के सीनियर लेफ्टहैंडर बल्लेबाज () ने आज अपने टि्वटर अकाउंट अपनी पूरी फैमली की तस्वीर साझा की है। लॉकडाउन के दिनों में बेटे के पिता बने रैना ने पहली बार फैन्स के साथ उसकी तस्वीर शेयर की है। इस ट्वीट के साथ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और () पर भी चिंता जताई है। रैना ने इसके साथ-साथ लॉकडाउन के कुछ सकारात्मक पहलुओं को भी उजागर किया है। आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के साथ खेलने वाले रैना को इन दिनों आईपीएल में बिजी रहना था। लेकिन कोविड- 19 के चलते यह टूर्नमेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और रैना समेत आईपीएल के पूरे खिलाड़ी भी आम देशवासियों की तरह खुद को महफूज रखने के लिए घर पर बंद हैं। रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका, बेटी ग्रेसिया और बेटे रॉय के साथ शॉर्ट्स में अपनी यह तस्वीर साझा की। इसके साथ रैना ने लिखा, 'लॉकडाउन ने हमें अपने परिवार के साथ प्यार और बंधन के कई आयाम समझाए हैं। लेकिन यह पढ़कर बहुत दुख होता है कि वैश्विक रूप से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और घरेलू हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। मैं उन लोगों से प्रार्थना करता हूं जो भी इस हिंसा को सहन कर रहे हैं प्लीज मदद के लिए जाएं और खुद को बंद मत कीजिए।'
No comments:
Post a Comment