![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75218982/photo-75218982.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उसके क्रिकेट फैंस के लिए आज यानी 18 अप्रैल का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 2008 में आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। यूं भी कह सकते हैं कि आईपीएल का आज ही बर्थडे है। आईपीएल इतिहास का पहला मैच बेंगलुरु की मेजबानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस मैच को ओपनर ब्रैंडन मैकलम के लिए भी याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने इस उद्घाटन मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। मैकलम ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 10 चौके जड़े और आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे। पढ़ें, पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने आरसीबी को 140 रनों से मात दी। तब आरसीबी की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे। केकेआर ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी टीम मात्र 82 रन पर ढेर हो गई। यह लीग बेहद मशहूर हो गई और आज इसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। इतना ही नहीं, कई बड़े नाम तो किसी टीम के मेंटॉर और कोच बने हुए हैं। प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के 13वें सीजन को कोरोना वायरस के कारण फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल-13 का पहला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को होना था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब हालात ठीक होने पर ही इसका आयोजन करेगा।
No comments:
Post a Comment