![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75220012/photo-75220012.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को जवाब दिया है। अफरीदी ने अपनी आत्म कथा 'गेम चेंजर' में गंभीर के ऐटीट्यूड पर सवाल उठाए थे और उन्हें ऐसा खिलाड़ी बताया था, जिनके नाम कोई रेकॉर्ड नहीं है। गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरीदी को जवाब दिया है। इस स्टाइलिश लेफ्टहैंडर ने लिखा, 'जिसे अपनी उम्र याद न हो वह मेरे रेकॉर्ड क्या याद रखेगा।' गौतम गंभीर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अफरीदी को टैग करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है। गंभीर ने लिखा, 'ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी उम्र भी याद नहीं है वह कैसे मेरे रेकॉर्ड याद रखेगा! ओके शाहिद अफरीदी (अफरीदी को टैग करते हुए) मैं आपको एक याद दिलाता हूं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs पाकिस्तान गंभीर 54 बॉल पर 75 रन, vs अफरीदी 1 बॉल पर 0 रन। सबसे महत्वपूर्ण: हमने कप जीता था। और हां, मुझ में उन लोगों के लिए ऐटीट्यूड है, जो झूठे, कपटी और अवसरवादी होते हैं।'
No comments:
Post a Comment