![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75217874/photo-75217874.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश आज यानी 18 अप्रैल को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके दोस्त और साथी क्रिकेटर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। दिसंबर 2014 में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले राहुल को अन्य कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक ने राहुल के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे ब्रदरमैन। हमेशा तुम्हारा समर्थन मुझे मिला।' पढ़ें, बीसीसीआई ने कुछ समय पहले राहुल और हार्दिक पंड्या को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सस्पेंड कर दिया था। दोनों क्रिकेटरों ने करण जोहर के टीवी शो में हिस्सा लिया था जहां महिलाओं के लिए विवादास्पद बात कह दी थी। इस कॉमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने अपनी राय रखी थी और विरोध जताया था। आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले राहुल ने अब तक करियर में 36 टेस्ट मैच, 32 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 5 शतक,11 अर्धशतकों की मदद से कुल 2006 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1239 रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में भी 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए और कुल 1461 रन बनाए हैं।
No comments:
Post a Comment