![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75219132/photo-75219132.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन के नाम आज क्रिकेट की दुनिया के कई रेकॉर्ड हैं लेकिन में उनका डेब्यू खास नहीं रहा था। आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 2008 को उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और वह केवल 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए। आईपीएल के इस पहले सीजन में विराट ने कुल 13 मैच खेले और 165 रन बनाए। आईपीएल करियर में 177 मैचों में कुल 5412 रन बना चुके विराट के लिए पहला मैच यादगार नहीं रहा। आज ही के दिन 12 साल पहले 2008 में आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। यह बेंगलुरु की मेजबानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच था। पढ़ें, विराट तीसरे नंबर पर आरसीबी के लिए खेलने उतरे और केवल 5 गेंद खेलकर बोल्ड हो गए। उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर अशोक डिंडा ने बोल्ड किया। इस मैच को ओपनर ब्रैंडन मैकलम के लिए भी याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने इस उद्घाटन मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। मैकलम ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 10 चौके जड़े और आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने आरसीबी को 140 रनों से मात दी। तब आरसीबी की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे। केकेआर ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी टीम मात्र 82 रन पर ढेर हो गई। विराट ने हालांकि इस लीग में भी खुद को साबित किया और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे। उनके नाम अब इस लीग में 5 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment