![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74623162/photo-74623162.jpg)
नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज के शेष दोनों वनडे इंटरनैशनल मैच रद्द कर दिए गए हैं और आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के कैप्टन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेसेज लिखा। उन्होंने लिखा, 'मजबूत रहें और सभी एहतियात बरतते हुए #COVID19 से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात- इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें।' भारत में भी कोरोना वायरस के मामले 80 के पार पहुंच गए हैं, वहीं 2 की मौत हो चुकी है। क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों पर भी इसका असर पड़ा है।
No comments:
Post a Comment