![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74616195/photo-74616195.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष ने इंडियन प्रीमियर लीग () को टालने के अपनी राय रखी है। गांगुली ने कहा है कि फिलहाल यह टूर्नमेंट स्थगित है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, 'फिलहाल यह लीग स्थगित है। हर किसी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।' शुक्रवार को बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह के लिए टालने का ऐलान किया। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड- 19 से सावधानी बरतते हुए हमने इसे टालने का फैसला किया है। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम (बिना दर्शकों) में खेला जाएगा। लेकिन बीमारी के फैलाव को देखते हुए बीसीसीआई अधिकारियों ने इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए टाल देना ही बेहतर समझा। बोर्ड ने फ्रैंचाइजियों को यह जानकारी दे दी है और साथ ही कहा है कि वह टीम मालिकों से शनिवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके बाद अब इस टूर्नमेंट का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। 12 मार्च को सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। धर्मशाला में यह मुकाबला नहीं हो पाया था। इसके बाद 15 और 18 मार्च को होने वाले मैच जो क्रमश: लखनऊ और कोलकाता में होने थे, को भी रद्द कर दिया गया है। अब सीरीज बाद में खेली जाएगी।
No comments:
Post a Comment