![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74622055/photo-74622055.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में 14 मार्च का दिन बेहद खास माना जाता है। इसी दिन 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ और दिग्गज ने 19 साल पहले कोलकाता में पार्टनरशिप का रेकॉर्ड बनाया था, जो आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में द्रविड़ और लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में मिलकर पांचवें विकेट के लिए 376 रन जोड़े जो भारत के लिए इस विकेट पर अब तक भी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। देखें, लक्ष्मण ने भी इस दिन को याद दिया और शनिवार को सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर शेयर कीं। उन्होंने साथ ही लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में एक यादगार टेस्ट मैच जीत में भूमिका निभाने का सौभाग्य, एक टीम प्रयास और एक टेस्ट मैच में शानदार जीत.. बहुत खास और सम्मानित महसूस करता हूं।' गांगुली थे कप्तान, फॉलोऑन का सामनामौजूदा बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली तब टीम इंडिया के कैप्टन थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच हारा लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में लक्ष्मण और द्रविड़ का बल्ला ऐसा चला कि मेहमानों के छक्के छूट गए। मुंबई में पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फॉलोऑन का सामना कर रही थी। तीसरे दिन तक भारत ने 4 विकेट पर 254 रन बनाए थे। मंडराने लगे थे भारत पर हार के बादल11 मार्च से शुरू हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में केवल 171 रन बना सकी। उसे फॉलोऑन करना पड़ा और तीसरे दिन तक भारत पर हार के बादल मंडरा रहे थे। 589 तक पहुंचा दिया स्कोरतब मैच के चौथे दिन लक्ष्मण और द्रविड़ ऐसा टिके कि दिन में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा और स्कोर 589 रन तक पहुंच गया। पांचवें विकेट के लिए लक्ष्मण (281) और द्रविड़ (180) ने 376 रन जोड़े। भारत ने अपनी फॉलोआन पारी 657/7 पर घोषित कर दी। लक्ष्मण ने 631 गेंदों की अपनी पारी में 44 चौके लगाए जबकि द्रविड़ ने 446 गेंदों पर 20 चौके जड़े। हरभजन, सचिन ने भी निभाई भूमिकाइस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का टारगेट मिला। फिर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का जादू चला और उन्होंने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा सचिन तेंडुलकर ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 68.3 ओवरों में 212 रन पर सिमट गई और भारत ने यह टेस्ट मैच 171 रनों से जीत लिया।
No comments:
Post a Comment