![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74612494/photo-74612494.jpg)
सिडनी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड खाली थे। बल्ले से गेंद के टकराने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी। और इस थोड़े अलग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को चैपल-हेडली सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में 71 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 258 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 187 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ने चार व और एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट लिए। मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले। कोरोनावायरस का खतरा अब दुनिया के बड़े हिस्से को चपेट में ले चुका है और ऑस्ट्रेलिया भी इससे अछूता नहीं है। इसी वजह से यह घोषणा की गई कि सिडनी पर मैच के दौरान कोई दर्शक मौजूद नहीं रहेगा। सीरीज के बाकी दो मैच भी ऐसे ही खेले जाएंगे। तीन मैचों की सीरीज के दो मैच सिडनी और एक मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान हर जगह कोरोना का खौफ दिखाई दिया। टॉस से लेकर खिलाड़ियों का इंटरव्यू करने तक, सावधानी बरती गई। इसके लिए स्पाइडरकैम इस्तेमाल किए गए। इतना ही नहीं अतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गेंद उठाने के लिए खुद स्टैंड पर गए। अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने स्पिनर मिशेल सैंटनर (34 रन देकर दो) और ईश सोढ़ी (51 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 258 रन ही बनाने दिए। ऑरोन फिंच के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद आस्ट्रेलिया एक समय 300 से अधिक स्कोर बनाने की स्थिति में दिख रहा था। डेविड वॉर्नर (67) और फिंच (60) ने पहले विकेट के लिये 124 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने मार्नस लाबुशेन की 52 गेंदों पर 56 रन की पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। फिंच का भाग्य ने भी साथ दिया लेकिन वार्नर ने बेदाग अर्धशतकीय पारी खेली। लॉकी फर्गुसन (60 रन देकर दो) ने वार्नर को मिडऑन पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। सैंटनर ने इसके बाद फिंच को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। सैंटनर ने स्टीव स्मिथ (14) को भी बोल्ड किया जबकि शुरू में महंगे साबित हुए लेग स्पिनर सोढ़ी ने इसके बाद अगले तीन विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment