![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89296842/photo-89296842.jpg)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में खिलाड़ियों की नीलामी हमेशा से काफी रोमांचक रहती है। दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों और फैंस की नजरें उस पर रहती हैं। यह देखना हर कोई चाहता है कि किस खिलाड़ी को कितना दाम मिला। IPL के अगले एडिशन () से पहले बड़ी नीलामी होगी। खिलाड़ियों की यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इसमें वे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जिन्हें आठों टीमों में रीटेन किया है और साथ ही दो नई टीमों ने जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है वे भी नीलामी में नहीं होंगे। इसके अलावा सभी खिलाड़ी नीलामी से गुजरेंगे। यह आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन होगा। आईपीएल की इस महा-नीलामी से पहले जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब और कहां होगी? खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगुलरु में होगी। आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जानकारी कहां मिल सकती है?आप आईपीएल और खिलाड़ियों की बोली से जुड़ी सभी जानकारियां दोनों दिन nbt.in पर देख सकते हैं। यहां आपको लाइव ब्लॉग, रिऐक्शन, सोशल मीडिया अपडेट्स, खिलाड़ियों और टीम मालिकों की चर्चा, किस खिलाड़ी पर कितनी रकम खर्च, किसके पास कितना पैसा बाकी, दोनों टीमों की पूरी सूरत। सब देखने और जानने को मिलेगा। आईपीएल 2022 में प्लेयर्स ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया है?कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद को साइन अप किया था। इसमें से 896 भारतीय थे और 318 विदेशी। कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी? कुल मिलाकर 590 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। इसमें से 370 भारतीय हैं और 220 विदेशी। आईपीएल में इस बार कौन सी दो नई टीमें शामिल हुई हैं?आईपीएल में इस बार अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रेंचाइजी शामिल हुई हैं। खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटगिरी कौन सी है?खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटिगरी 2 कोरड़ रुपये है। इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ भारतीय रुपयों से शुरू होगी। कौन से भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटगिरी में हैं? कुल 17 भारतीय खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में हैं। कौन से विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली कैटिगरी में शामिल हैं?कुल 31 विदेशी खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस कैटिगरी में शामिल हैं। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के अलावा और कौन से बेस प्राइस कैटिगरी हैं?2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के अलावा 1.5 करोड़ रुपये का बेस् प्राइस कैटिगरी हैं। इसमें कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस कैटिगरी में कुल 34 खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अन्य बेस प्राइस कैटिगरी भी हैं। आठ पुरानी टीमों ने कौन से पुराने खिलाड़ियों को रीटेन किया है और दो नई टीमों ने किन खिलाड़ियों को नीलामी से पहले साइन किया है? लखनऊ की टीम ने साइन कियाकेएल राहुल (17 करोड़) मार्कस स्टॉयनिस (9.2 करोड़) रवि बिश्नोई (4 करोड़) अहमदाबाद की टीम में शामिलहार्दिक पंड्या (15 करोड़) राशिद खान (15 करोड़) शुभमन गिल (8 करोड़) की रीटेंशन पॉलिसी क्या है?
- टीमों के पास कुल 90 करोड़ का बजट है।
- फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने वाली टीमों के पर्स से 42 करोड़ रुपये कटे। तीन खिलाड़ियों को रीटेन करने पर पर्स से 33 करोड़ रुपये कटे। वहीं दो खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 24 करोड़ और एक खिलाड़ी को रीटेन करने पर उनके पर्स से 14 करोड़ रुपये कटेंगे।
- अनकैप्टड खिलाड़ी को रीटेन करने पर चार करोड़ रुपये कटेंगे।
- हर टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों (अधिकतम तीन भारतीय, अधिकतम 2 विदेशी और अधिकतम दो अनकैप्टड भारतीय) को रीटेन कर सकती है।
- नई टीमें अधिकतम तीन खिलाड़ी (अधिकतम दो भारतीय, अधिकतम एक विदेशी और अधिकमत एक अनकैप्टड भारतीय) को चुन सकती हैं। लेकिन रीटेंशन पिक पूरे होने के बाद।
- अधिक कोई टीम किसी खिलाड़ी को रीटेंशन स्लैब से अधिक पैसा देती है तो, उसके पर्स से अधिक पैसा काटा जाएगा।
- दिल्ली कैपिटल्स के पास 47.5 करोड़ रुपये हैं, जबकि उसने भी तीन खिलाड़ी ही रीटेन किए हैं। इसकी वजह यह है कि उसने अपनी चौथी पसंद एनरिच नॉर्त्जे को 6.50 करोड़ रुपये दिए। जो बीसीसीआई द्वारा तय किए गए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा थे।
No comments:
Post a Comment