जोहानिसबर्गभारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ी फब्तियां कसते दिखे। इस तरह की हरकत बदस्तुर तीसरे दिन भी जारी रहा। पहले ऋषभ पंत के साथ रासी वान डर डुसां ने भिड़ने की कोशिश की और फिर जब मैदान पर आए तो मार्को जैनसन ने ऐसी हरकत की, जिसकी किसी को भी इस सिर्फ दूसरा टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज से उम्मीद नहीं रही होगी। मार्को जैनसन ने न केवल बॉडी लाइन पर लगातार गेंदबाजी की, बल्कि वह जसप्रीत बुमराह पर कुछ कॉमेंट करते भी नजर आए। टेस्ट डेब्यू को 'जुमा-जुमा चार दिन' हुए हैं कि उनके पर निकल आए। टिप्पणी क्या थी यह तो बताना मुश्किल है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के भड़कने से अंदाज लगाया जा सकता है कि कुछ बहुत अधिक गलत ही कहा होगा। यह सब हुआ पारी के 54वें ओवर में। तीसरी गेंद पर ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। हालांकि, मैदानी अंपायर ने बीच बचाव किया। गुस्से में बुमराह का सब्र का बांध टूट पड़ा था। हमेशा कूल रहने वाला यह गेंदबाज बल्ले से जवाब देना चाहता था और उन्होंने बल्ला घुमाया भी। हालांकि, बुमराह के गुस्से का शिकार अगले ओवर में कागिसो रबाडा बने। उन्होंने रबाडा को जबरस्त हिट लगाते हुए छक्का जड़ दिया। बुमराह 7 रन बनाकर लुंगी एंगिडी की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच मार्को जैनसन ने लपका। बता दें कि भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 60.1 ओवरों में 266 रन बनाए। इस तरह मेजबान साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के द वांडररर्स में जारी दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उसने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त ली थी। कम अनुभवी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 240 रनों का लक्ष्य पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मैदान पर अनियंत्रित उछाल देखने को मिला है। अब तक हुई तीनों ही पारियों में दोनों टीमें बड़ी मुश्किल से 200 का आंकड़ा पार कर सकी हैं। दूसरी ओर, इस मैदान पर 220 से अधिक का स्कोर सिर्फ दो ही बार पाया जा सका है। टीम इंडिया के लिए इस मुश्किल पिच पर सबसे अधिक अजिंक्य रहाणे ने 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जबि चेतेश्वर पुजारा ने 86 गेंदों में 53 रन बनाए। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जैनसन ने 3-3 विकेट झटके। एक विकेट ओलिवर के नाम रहा।
No comments:
Post a Comment