जोहानिसबर्ग भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 60.1 ओवरों में 266 रन बनाए। इस तरह मेजबान साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के द वांडररर्स में जारी दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ऑलआउट हुई थी। उसने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त ली थी। वांडररर्स में चौथी पारी में सक्सेफुल चेज
- 310 रन: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 2011/12
- 292 रन: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 2005/06
- 217 रन साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड 2005/06
No comments:
Post a Comment