![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88712251/photo-88712251.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक दिन पहले ही रणजी ट्रॉफ सहित 3 बड़े टूर्नामेंट को स्थगित किया है। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोर्ड को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है। अब रिपोर्ट आ रही है कि अगर महौल ऐसा ही रहा तो IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का समय पर होना मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे टालने पर जल्द फैसला ले सकता है। स्पोर्ट्स तक के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से यह मेगा ऑक्शन आगे टल सकता है। बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजरें बनाए हुए है। इस मामले में सरकार के सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र के लिए होने वाली नीलामी फिलहाल 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में शेड्यूल है। इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं। इस बीच लखनऊ ने अपनी टीम के नाम का ऐलान किया है। उसने लखनऊ लायंस XI रखा है, जबकि केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया है। दूसरी ओर, अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है।
No comments:
Post a Comment