![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87814932/photo-87814932.jpg)
रांची न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में फैन्स के लिए चर्चा की वजह बन गई। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवियों को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जब विकेटकीपर पंत मैदान पर आए तो उनकी जर्सी पर टेप लगा हुआ था। कई लोगों को यह देखकर अचरज हुआ क्योंकि बाकी प्लेयर्स की जर्सी एकदम दुरुस्त थी। टेप लगी जर्सी क्यों पहने थे पंत?असल में पंत इसी महीने खत्म हुए ICC T20 वर्ल्ड कप की जर्सी पहनकर आ गए थे। उसपर वर्ल्ड कप का लोगो बना हुआ था। 24 साल के पंत ने टेप से उसे छिपाया हुआ था। हालांकि कुछ देर बाद शायद पंत को उनकी जर्सी मिल गई। बैटिंग करते वक्त उन्होंने ठीक जर्सी पहन रखी थी। दो छक्के लगाकर दिलाई जीतपहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद टिम साउदी ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। 18वें ओवर में पंत ने लगातार दो छक्के लगाकर 155 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंत और अय्यर ने 12-12 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। 'क्लीन स्वीप' के लिए नया कॉम्बिनेशन आजमाएगी टीम?न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे। रविवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिये ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती। रूतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे।
No comments:
Post a Comment