![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87816397/photo-87816397.jpg)
नई दिल्ली सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के फाइनल में तमिलनाडु की एंट्री हो चुकी है। दूसरे फाइनलिस्ट के लिए कर्नाटक और विदर्भ में जंग चल रही है। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। आखिरी ओवर फेंकने आए नालकंडे ने दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट्स लिए। पहली पारी का आखिरी ओवर लेकर आए दर्शन नालकंडे ने दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी को 1 के निजी स्कोर पर आउट किया। तीसरी गेंद पर बीआर शरत और चौथी गेंद पर जगदीश सुचित डक का शिकार हुए। बेहतरीन कैमियो खेल रहे अभिनव मनोहर नालकंडे की पांचवीं गेंद पर कैच थमा बैठे। नालकंडे ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। 170+ का स्कोर करने में कामयाब रही कर्नाटककर्नाटक के सलामी बल्लेबाजों- रोहन कदम और कप्तान मनीष पांडे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने विदर्भ के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। रोहन ने 56 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। पांडेय ने 42 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इनके अलावा सिर्फ अभिनव मनोहर (13 गेंद में 27 रन, दो छक्के दो चौके) ही कुछ जौहर दिखा सके। तमिलनाडु पहुंची फाइनल मेंमीडियम पेसर पी सवर्ण कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने हैदराबाद को पहले सेमीफाइनल में रौंदकर रख दिया। कुमार ने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली में ही हुए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 90 रन पन आउट हो गए। सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सका। जवाब में तमिलनाडु ने 34 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।
No comments:
Post a Comment