![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79152543/photo-79152543.jpg)
नई दिल्ली कुछ ही देर में दिल्ली और मुंबई के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है। दिल्ली और मुंबई की टीमों ने इसके लिए होटल छोड़ दिया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बहुत खुश और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए रहे थे। आज का दिन इनके लिए खास है क्योंकि आज फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। होटल से निकलते वक्त दिल्ली और मुंबई की टीम के खिलाड़ियों ने मस्ती भी की। टीम के खिलाड़ी प्रेशर से निकलने के लिए अपने आपको कूल रखना चाहते थे। आज जब खिलाड़ी होटल से बाहर निकले तो टीमों के झंडे लहरा रहे थे। खिलाड़ियों का तालियों के साथ स्वागत किया गया। प्लेइंग XIमुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जयंत,जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा,एनरिक नॉर्त्जे। हेड टू हेड कुल मैच 27 एमआई जीता 15 डीसी जीता 12 बेनतीजा टाई 0
No comments:
Post a Comment