![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87610054/photo-87610054.jpg)
नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 () मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। टी20 टीम का नया कपतन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया गया है जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पंडया पिछले कुछ समय से गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को टीम में पहली बार शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे। हर्षल आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेले थे। जबकि ओपनर वेंकटेश ने केकेआर (KKR) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पेसर मोहम्मद सिराज टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
No comments:
Post a Comment