![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87612301/photo-87612301.jpg)
नई दिल्ली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। 16 सदस्यीय टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है वहीं अनुभवी को फिर नजरअंदाज किया गया। संजू ने आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में 14 मैचों में कुल 484 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सैमसन छठे नंबर पर थे। संजू के इस शानदार प्रदर्शन को देख फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में जैसे ही बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया, उसके बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर #JusticeForSanjuSamson ट्रेंड करने लगा। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। फैंस ने चयनकर्ताओं पर भेदभाव का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर, रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। वहीं पहली बार टीम इंडिया में शामिल वेंकटेश अय्यर को भी फैंस ने मुबारकबाद दी। वेंकटेश ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
No comments:
Post a Comment