![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87607645/photo-87607645.jpg)
नई दिल्ली इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली इंग्लैंड और केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीमें टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल (ENG vs NZ Semifinal) में बुधवार को आमने सामने होंगी। ओपनर जेसन रॉय के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने पर इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में उम्मीद है कि जोस बटलर को नए सलामी जोड़ीदार के रूप में जॉनी बेयरस्टो मिल सकते हैं। इंग्लिश टीम के लिए मोईन अली और आदिल राशिद की फिरकी एक बार फिर कमाल कर सकती है। इंग्लैंड ने ग्रुप चरण में 5 में से 4 में जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है वहीं कीवी टीम ने भी अपने 5 में से 4 मैच जीतकर अंतिम 4 का टिकट कटाया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 (ENG v NZ 1st Semifinal) का पहला सेमीफाइनल कब खेला जाएगा ? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में टॉस कितने बजे होगा? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले को कहां देखें ? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले को स्टार स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment