![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87230287/photo-87230287.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC Men's ) सुपर 12 के दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। विंडीज की ओर से दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रखे गए 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 8. 2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इंग्लैंड () की ओर से स्पिनर आदिल रशीद ने सिर्फ 2 रन देकर 4 कैरेबियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा वहीं विंडीज की ओर से स्पिनर अकीज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। विंडीज टीम हारी जरूर लेकिन अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने अपनी कमाल की फील्डिंग से दिल जीत लिया। दरअसल, हुआ यूं कि जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस समय मोईन अली के आउट होने के बाद क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingtone) उतरे थे। इंग्लैंड की पारी का 7वां ओवर अकील लेकर आए। स्ट्राइक पर थे लिविंगस्टोन। अकील की इस ओवर की पहली गेंद को लिविंगस्टोन ने मिडऑफ की तरफ खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद जमीन से थोड़ा हवा में थी। अकील ने अपनी बायीं ओर फुल लैंथ डाइव लगाकर जमीन से कुछ ऊपर गेंद को लपक लिया। अंपायर को लगा कि गेंद जमीन को छू गई है इसलिए उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद ली, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन से नहीं लगी है और लिविंगस्टोन को पवेलियन भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा। अकील के इस बेहतरीन कैच का वीडियो आईसीसी (ICC) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है जिसे फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैंस ने सीजन का बेस्ट कैच करार दिया। यह मुकाबला विंडीज बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच था यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीगों में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया। पूरी टीम 15 ओवर के भीतर 55 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते चले गए। वे क्रिकेट का यह मूलभूत सिद्धांत भूल गए कि जब चौके छक्के लगाने मुश्किल हों तो स्ट्राइक रोटेट करना जरूरी है। विंडीज की टीम अपने दूसरे सबसे कम स्कोर पर आउट हुई इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया । वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था। टी20 विश्व कप में यह 39 और 44 (दोनों नीदरलैंड) के बाद तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
No comments:
Post a Comment