![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87227272/photo-87227272.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के दूसरे मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। विंडीज की आधी टीम 37 रन पर पवेलियन लौटी शिमरोन हेटमायेर और क्रिस गेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हेटमायेर पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली की गेंद पर मोर्गन को कैच थमाकर चलते बने। उन्होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके बाद क्रिस गेल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गेल ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। उन्हें टाइमल मिल्स की गेंद पर मलान ने कैच किया। विंडीज ने 31 गेंद पर 4 विकेट गंवा दिए। ड्वेन ब्रावो विंडीज के 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें जॉर्डन ने 5 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। विंडीज की आधी टीम 37 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है। विंडीज के दोनों ओपनर्स 9 रन पर लौटे पवेलियन इविन लुईस को आउट कर क्रिस वोक्स ने विंडीज को पहला झटका दिया। पारी की दूसरी ओवर के तीसरी गेंद पर वोक्स ने लुईस को मोईन अली के हाथों लपकवाया। लुईस 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सिमंस को मोईन अली की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। सिमंस 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की पारी शुरू, लुईस और सिमंस ने की शुरुआत वेस्टइंडीज की ओर से पारी की शुरुआत इविन लुईस और लेंड्स सिमंस की जोड़ी ने की है। लुईस आईपीएल 2021 में खेले थे। विंडीज इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। उसने दो बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज (Playing XI): इविन लुईस, लेंड्ल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसल, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, ओबेद मैक्के, रवि रामपॉल। इंग्लैंड (Playing XI): जोस बटलर (विकेटकीकीप), जेसन रॉय, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन , आदिल राशिद और टाइमल मिल्स। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड आमना-सामना मैच 18 इंग्लैंड जीता 7 वेस्टइंडीज जीता 11 पिच और मौसम दुबई में बल्लेबाजों के मददगार पिच पर हाई स्कोरिंग मैच की पूरी संभावना है। जैसा कि आईपीएल में दिखा, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम यहां फायदे में रह सकती है। तापमान थोड़ा अधिक, 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment